पुपरी : धान खरीद की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के कगार पर है. अब तक पांच पैक्सों ने एक छटांक भी धान प्रखंड क्रय केंद्र को नहीं दिया है. केंद्र पर व्यापार मंडल समेत सात पैक्सों से तीन हजार क्विंटल एवं किसान से हजार क्विंटल धान की खरीद की गयी है. केंद्र प्रभारी शंभु पासवान व कार्यपालक सहायक शिव कुमार ने बताया कि धान की खरीद एक दिन भी बाधित नहीं है. — नारायणपुर से 450 क्विंटल धान बताया कि प्रखंड में नारायणपुर पैक्स से सबसे अधिक 450 क्विंटल धान की प्राप्ति हुई है. वहीं सबसे कम पुपरी पैक्स से मात्र 125 क्विंटल. डुम्हारपट्टी पैक्स से 445 क्विंटल हरदिया पैक्स से 300 क्विंटल, गंगटी से 224 क्विंटल, आवापुर उत्तरी से 294 क्विंटल, व्यापार मंडल से 445 क्विंटल व हरिहरपुर पैक्स से 370 क्विंटल धान की प्राप्ति हुई है. बताया कि धान के एवज में भुगतान के लिए बिल बना कर एसएफसी के जिला प्रबंधक के यहां भेज दिया गया है. — झझिहट पैक्स डिफॉल्टर घोषित बताया गया है कि किसी कारणवश झझिहट पैक्स को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है और इस पैक्स को धान की खरीद पर रोक लगा दी गयी है. मुकदमा होने के चलते रामनगर व बेदौल पैक्स में धान की खरीद नहीं की जा रही है. वहीं अन्य कारणों से बछारपुर, नगर, गाढ़ा व बौड़ा-बाजितपुर पैक्स में धान की खरीद बंद है. गाढ़ा व बछारपुर पैक्स के अध्यक्ष क्रमश: मो सफीर अख्तर निराले व मो शमीम उर्फ काले ने बताया कि क्रय केंद्र पर धान दिया गया है. क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि मिलर द्वारा तीन दिन में 600 क्विंटल धान का उठाव किया गया है. मौके पर मिलर के प्रतिनिधि कृष्णदेव महतो भी मौजूद थे. हालांकि उन्होंने धान के मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज किया.
BREAKING NEWS
पांच पैक्स नहीं दिये एक छटांक भी धान
पुपरी : धान खरीद की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के कगार पर है. अब तक पांच पैक्सों ने एक छटांक भी धान प्रखंड क्रय केंद्र को नहीं दिया है. केंद्र पर व्यापार मंडल समेत सात पैक्सों से तीन हजार क्विंटल एवं किसान से हजार क्विंटल धान की खरीद की गयी है. केंद्र प्रभारी शंभु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement