— हटाये गये केंद्राधीक्षक का आरोप — जांच में आरोप गलत निकला सीतामढ़ी : मध्य विद्यालय सोशल क्लब, परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक रहे किशोरी राय ने उक्त पद से हटाये जाने के लिए शिक्षा विभाग के कर्मी अनिल झा को जिम्मेदार बताया है. श्री राय की माने तो श्री झा ने डीइओ को गुमराह कर उन्हें केंद्राधीक्षक के पद से हटवाया है. वैसे श्री राय की बातों को डीइओ सुरेश प्रसाद ने निराधार बताया है. — क्या है पूरा मामला बता दे कि गत दिन गुमराह करने के आरोप में डीइओ ने श्री राय को केंद्राधीक्षक के दायित्व से मुक्त कर दिया था. उन पर गुमराह करने का आरोप लगाया गया था. इस बाबत श्री राय ने डीइओ को एक आवेदन देकर बताया था कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के दौरान लिपिक अनिल झा द्वारा वीक्षकों को कटौती कर पारिश्रमिक का भुगतान किया गया, जबकि वे कम राशि के भुगतान का विरोध किये थे. माध्यमिक परीक्षा-15 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का फॉर्म डीइओ कार्यालय में जमा कराने के दौरान भी श्री झा द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी, जिसका उन्होंने विरोध किया था. इन्हीं कारणों से लिपिक श्री झा द्वारा गलत व मनगढ़ंत आरोप लगाकर डीइओ को गुमराह किया गया है. हाई स्कूल पुरनहिया के प्रधान शिक्षक श्री राय ने डीइओ से आरोप मुक्त करने व श्री झा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की मांग की थी. — क्या कहते है डीइओ डीइओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि लिपिक पर बेबुनियाद आरोप लगाया गया है. वे खुद मामले की जांच किये है. लिपिक की कोई गलती नहीं है. प्रधान किशोरी राय द्वारा परीक्षा में संवेदनहीनता बरती गयी है. इसी कारण उन्हें हटाया गया है. अभी उनके खिलाफ कहीं रिपोर्ट नहीं की गयी है.
अवैध वसूली की बात कहना महंगा पड़ा!
— हटाये गये केंद्राधीक्षक का आरोप — जांच में आरोप गलत निकला सीतामढ़ी : मध्य विद्यालय सोशल क्लब, परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक रहे किशोरी राय ने उक्त पद से हटाये जाने के लिए शिक्षा विभाग के कर्मी अनिल झा को जिम्मेदार बताया है. श्री राय की माने तो श्री झा ने डीइओ को गुमराह कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement