सुरसंड : गजाधर ठाकुर चोरौत प्रखंड के चिकना गांव निवासी व मुखिया ओम प्रकाश यादव के यहां से रात में भोज खा कर साइकिल से अपने गांव मतौना लौट रहे थे. बिजली पोल के सहारे पुलिया पार करने के दौरान साइकिल समेत वे नीचे गिर गये. मंगलवार की सुबह पुलिया की ओर शौच के लिए गये लोगों ने शव को देखा. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. गुस्से में ग्रामीणों ने कुछ पोल को इधर-उधर कर दिया.
पत्नी व पुत्री हुई बेहोश
खबर मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पत्नी शकुंतला देवी एवं पुत्री सीमा कुमारी व प्रियंका कुमारी पहुंची. साइकिल निकाली गयी तो उसमें पॉलीथिन में मिठाई टंगा हुआ पाया गया. मृतक की पत्नी व दोनों पुत्रियों दहाड़ मार कर रोने लगी.