फोटो-24 धरना पर बैठे हड़ताली डाक कर्मी– चार सूत्री मांगों को लेकर डाक घर पर प्रदर्शन– सीतामढ़ी बाजार डाक घर पर भी दिया धरनासीतामढ़ी : देश भर में कार्यरत तीन लाख ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा नियमित करने, वेतन एवं अन्य सेवा शर्तों में सुधार की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ/ग्रामीण डाक सेवक संघ की देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को सातवें दिन भी जारी रही. संघ के प्रमंडलीय सचिव श्री नारायण राय के नेतृत्व में हड़ताली डाक कर्मियों ने डुमरा प्रधान डाक घर परिसर में धरना दिया तथा चार सूत्री मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. नगर स्थित सीतामढ़ी बाजार डाक घर गेट पर भी हड़ताली डाक सेवकों ने प्रदर्शन किया. हड़ताली कर्मियों की मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित कर पूर्ण विभागीय घोषित करना, वेतन एवं अन्य सेवा शर्त में सुधार कर विभागीय कर्मचारियों की तरह सातवें वेतन आयोग में सम्मिलित करना, डाक विभाग को निजी कंपनियों के साथ की जा रही नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगाना तथा 70 साल पुरानी ग्रामीण डाक सेवकों का आज की महंगाई में समय में विभागीय कर्मचारियों का दर्जा नहीं दिया जाना शामिल है. धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष जय नंदन सिंह, राम कुमार शाही, रमण कुमार, कमलेश कुमार, सुधेश्वर कुमार, आदित्य कुमार, अमरेंद्र शर्मा, अरुण कुमार समेत दर्जनों डाक कर्मी शामिल थे.
सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे डाक कर्मी
फोटो-24 धरना पर बैठे हड़ताली डाक कर्मी– चार सूत्री मांगों को लेकर डाक घर पर प्रदर्शन– सीतामढ़ी बाजार डाक घर पर भी दिया धरनासीतामढ़ी : देश भर में कार्यरत तीन लाख ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा नियमित करने, वेतन एवं अन्य सेवा शर्तों में सुधार की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ/ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement