17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जस्टिस काटजू का बयान राष्ट्र के लिए खतरा

— लोहिया विचार केंद्र ने बैठक कर की बयान की निंदा– आतंकियों एवं अलगाववादियों को मिलेगा बल : मिश्र– कई बार राष्ट्र विरोधी टिप्पणी कर चुके हैं काटजू : नागेंद्रसीतामढ़ी : जस्टिस मार्कण्डये काटजू का महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संदर्भ में दिया गया बयान राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए खतरा […]

— लोहिया विचार केंद्र ने बैठक कर की बयान की निंदा– आतंकियों एवं अलगाववादियों को मिलेगा बल : मिश्र– कई बार राष्ट्र विरोधी टिप्पणी कर चुके हैं काटजू : नागेंद्रसीतामढ़ी : जस्टिस मार्कण्डये काटजू का महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संदर्भ में दिया गया बयान राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए खतरा है. उनके इस तरह के बयान से आतंकवादियों और अलगाववादियों को बल मिलता है. उक्त बातें लोहिया विचार मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ईश्वर चंद्र मिश्र ने कही. वे रविवार को लोहिया आश्रम में मंच की बैठक को संबोधित कर रहे थे. श्री मिश्र ने कहा कि उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति के बारे में आम जनों को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि संवैधानिक संस्था पर बैठने वाले लोग संवैधानिक मर्यादा और राष्ट्र की एकता, अखंडता को कोई तब्बजो नहीं देते हैं. उन्होंने भारत सरकार से श्री काटजू को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं वापस लेने तथा उनके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की. 74 के अग्रणी आंदोलनकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जस्टिस काटजू ने कई बार राष्ट्र विरोधी टिप्पणियां की है. मौके पर भाई रघुनाथ, डॉ रामा शंकर प्रसाद, अरुण कुमार गोप, अधिवक्ता संतोष कुमार झा, रितेश कुमार गुड्डू तेज नारायण यादव, डॉ अविर्दुरहमान मुन्ने, गौरी शंकर शास्त्री, रामश्रेष्ठ सिंह कुशवाहा, विकास कुमार, चुनचुन समेत अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें