सीतामढ़ी : संत श्री रामाज्ञा दास जी महाराज ने मंगलवार को प्रवचन में कहा कि जो निर्मल भाव से, निश्चल भाव से भगवान को पुकारता है, उस पर भगवान जरूर दया दिखाते हैं. भगवान सर्वज्ञ है, कभी-कभी सर्वज्ञ दिखते हैं. भगवान के प्रति कभी संशय मत रखो, ईश्वर में जिसको पूर्ण निष्ठा है, उसे संशय नहीं होता. जिसमें भोग व वासना होती है. उसमें निश्चय नहीं होगा. इसलिए संतों व गुरु का संग करो. जो प्रभु का मार्ग दिखलाता है. गुरु को जानते हो लेकिन गुरु की मानते नहीं. भगवान कहते हैं कि जो मेरे सामने आकर शरणागत हो जाता है, उस पर कृपा बरसती है. महाराज जी ने कहा कि घर घर में राम का संदेश जाना चाहिए. मद मोह का त्याग करो.– श्रीराम की साधना परम आवश्यक : शुकदेव दास जी महाराजसंत श्री शुकदेव दास जी महाराज ने कहा कि कलियुग में हीं श्रीराम की साधना परम आवश्यक है. तभी मानव जीवन के उद्देश्य को पा सकते हैं. संसार की चकाचौंध व असंतों में कहीं भटक न जाये, अपने आराध्य को भूल न जाये, हे प्रभु ऐसी कृपा बनाये रखना. न जप, न तप, न ज्ञान, न ध्यान, न पूजा, न पाठ कुछ नहीं करते. उन्होंने श्री जानकी जी का वर्णन, श्रीराम दर्शन एवं स्वयंवर में धनुष तोड़े जाने का बड़ा हीं मार्मिक चित्रण किया.
संतों व गुरु का संग करो : श्री रामाज्ञा दास जी महाराज
सीतामढ़ी : संत श्री रामाज्ञा दास जी महाराज ने मंगलवार को प्रवचन में कहा कि जो निर्मल भाव से, निश्चल भाव से भगवान को पुकारता है, उस पर भगवान जरूर दया दिखाते हैं. भगवान सर्वज्ञ है, कभी-कभी सर्वज्ञ दिखते हैं. भगवान के प्रति कभी संशय मत रखो, ईश्वर में जिसको पूर्ण निष्ठा है, उसे संशय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement