पुपरी : पुपरी अंचल में अमीन का पद रिक्त है, जिसके चलते जमीनी विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन में काफी कठिनाई हो रही है. सोमवार को अंचल कार्यालय में चक्कर काट रहे कुछ लोगों ने बताया कि ग्राम कचहरी व अंचल कार्यालय में लंबित मामलों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. पूछने पर बताया जाता है कि निजी अमीन की मापी को न्यायालय द्वारा मान्यता नहीं दी जाती है. इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारपीट की अधिकांश मामला जमीन से संबंधित होता है. अंचल कार्यालय को मापी के लिए प्रतिवेदन भेजी जाती है, पर अमीन के अभाव में मापी नहीं हो पाता है. प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष राम मिश्र ने बताया कि सरकारी अमीन नहीं होने के चलते समझौता के तहत निजी अमीन से मापी करा कर काम चलाया जाता है. — कहते हैं सीओ इस बाबत सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि पूर्व के वर्षों में चार प्रखंड क्रमश: पुपरी, नानपुर, चोरौत व बाजपट्टी के लिए एक अमीन था जो सप्ताह में एक दिन पुपरी के लिए प्रतिनियुक्त था. वर्ष 2013 में संविदा पर एक अमीन की नियुक्ति की गयी थी. विगत 21 जनवरी को डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान उक्त अमीन को बरखास्त कर दिया गया. तब से अमीन नहीं है. अमीन की पदस्थापना के लिए डीएम से आग्रह किया गया है.
BREAKING NEWS
अमीन का पद रिक्त होने से परेशानी
पुपरी : पुपरी अंचल में अमीन का पद रिक्त है, जिसके चलते जमीनी विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन में काफी कठिनाई हो रही है. सोमवार को अंचल कार्यालय में चक्कर काट रहे कुछ लोगों ने बताया कि ग्राम कचहरी व अंचल कार्यालय में लंबित मामलों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. पूछने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement