10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल से डराने-धमकाने की प्राथमिकी

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बबन कुंवर ने एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीएस व सदर एसडीओ के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. पत्रकार पर अपने लाइसेंसी पिस्टल से अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों को डराने व धमकाने के […]

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बबन कुंवर ने एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीएस व सदर एसडीओ के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. पत्रकार पर अपने लाइसेंसी पिस्टल से अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों को डराने व धमकाने के साथ ही रंगदारी की मांग करने का आरोप लगाया गया है. — करते है गरीबों को गुमराह प्राथमिकी में उपाधीक्षक डॉ कुंवर ने कहा है कि पत्रकार कर्मियों को रंगदारी नहीं देने पर बरबाद कर देने की धमकी देते है. अस्पताल में अपने साथियों के साथ जमे रहते है. गरीबों को गुमराह कर अस्पताल में अशांति फैलायी जाती है. कर्मियों को तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाता है. रंगदारी का विरोध करने पर अमर्यादित व्यवहार करते हंै. उक्त पत्रकार ने डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव पर एक महिला से गलत मुकदमा करा दिया था और उसमें खुद गवाह बन गये थे. कोर्ट ने मामले को खारिज कर दिया था. डॉ कुंवर की माने तो पत्रकार श्री कुमार ने लिपिक इंद्र भूषण प्रसाद पर वर्ष 2012 में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पत्रकार पर आशा कार्यकर्ताओं व महिलाओं पर छींटाकशी करने एवं विरोध करने पर कैमरा व पिस्टल का डर दिखाने का भी आरोप है. — कहते है आरोपित पत्रकार पत्रकार ने बताया कि वे किसी पर मुकदमा नहीं कराये है. जहां तक हथियार के साथ रहने की बात है तो यह उन्हें सुरक्षा के लिए मिला है. खबर के लिए ही अस्पताल में जाते है. बिचौलियों से संबंधित सवाल उठाये जाने एवं वकालतन नोटिस भेजे जाने से चिकित्सक व कर्मी खफा है और तरह-तरह के आरोप लगा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें