फोटो-44, 45 शहीद जवान को सलामी देते डीएम, एसपी व अन्यसीतामढ़ी/डुमरा : जंगली हाथी के हमले में शहीद बाजपट्टी थाना पुलिस के चालक(गृहरक्षक) हुलास राय का शव बाजपट्टी थाना पुलिस की गाड़ी से मंगलवार की शाम पुलिस केंद्र, सिमरा लाया गया. वहां मौजूद डीएम डॉ प्रतिमा, एसपी हरि प्रसाथ एस, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह, सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय, वरीय उप समाहर्ता केके उपाध्याय, अनि मनोज कुमार, फूलदेव चौधरी, संजय कुमार, औरंगजेब आलम, बथनाहा थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष युगल किशोर राय, मनोहर पांडेय एवं बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान ने शहीद जवान के शव पर पुष्प अर्पित किया.– परिजन को मिलेगी सहायता : डीएमडीएम डॉ प्रतिमा ने बताया कि शहीद गृहरक्षक के परिजन को तत्काल विभागीय स्तर पर तीन हजार रुपये दिये हैं. संबंधित प्रखंड से परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया नगद दिया जायेगा. वहीं सरकार की जो भी कल्याणकारी योजना होगी, उसमें लाभान्वित कराने का प्रयास किया जायेगा.– होमगार्ड में मिलेगी नौकरी : डीएसपीगृहरक्षा वाहिनी के डीएसपी अखिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शहीद जवान के एक आश्रित को होमगार्ड में नौकरी मिलेगी. उन्होंने बताया कि तत्काल विभागीय स्तर से नकद राशि दी गयी है. जल्द हीं अनुग्रह अनुदान के तहत एक लाख रुपया परिजन को दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पुलिस केंद्र में शहीद जवान को सलामी
फोटो-44, 45 शहीद जवान को सलामी देते डीएम, एसपी व अन्यसीतामढ़ी/डुमरा : जंगली हाथी के हमले में शहीद बाजपट्टी थाना पुलिस के चालक(गृहरक्षक) हुलास राय का शव बाजपट्टी थाना पुलिस की गाड़ी से मंगलवार की शाम पुलिस केंद्र, सिमरा लाया गया. वहां मौजूद डीएम डॉ प्रतिमा, एसपी हरि प्रसाथ एस, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement