–बोलेरो चालक की लापरवाही से हादसा– बोेलेरो पर सवार छह लोग जख्मी– सीवान का रहनेवाला है मृतक अर्जुन सिंहरून्नीसैदपुर/सीतामढ़ी . सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर कोरलहिया ब्रह्म स्थान के समीप सोमवार को ट्रक और बोलेरो की टक्कर में छह वर्ष की एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी. बोलेरो चालक की लापरवाही के कारण उक्त दुर्घटना का होना बताया जा रहा है. दुर्घटना में बोलेरो में सवार महिला समेत छह लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा गया है. मृतकों में अर्जुन कुमार सिंह(25 वर्ष) सीवान जिले के पचरुखी थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव के रहनेवाले थे. वहीं काजल कुमारी(छह वर्ष) जिले के पररी गांव निवासी उमेश साह की पुत्री थी. काजल की मौत एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज के क्रम में हो गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गोरख राम पुलिस बल के साथ पहुंच कर मृतक अर्जुन कुमार सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अर्जुन के भाई उपेंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. — देवघर के लिए निकले थे सवारजानकारी के अनुसार, अर्जुन सिंह अपने मित्र के घर जनार(मुजफ्फरपुर) आये थे. सुबह वह अपने मित्र के भाभी के साथ किराये के बोलेरो(बीआर 09एच 3232) से देवघर के लिए निकले थे. ब्रह्म स्थान के पास पहले से खड़ी ट्रक(बीआर 06जी 6507) में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बोलेरो सड़क किनारे पलट गयी. अर्जुन कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बोलेरो पर सवार छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जिसमें काजल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
BREAKING NEWS
ट्रक-बोलेरो में टक्कर, दो की मौत
–बोलेरो चालक की लापरवाही से हादसा– बोेलेरो पर सवार छह लोग जख्मी– सीवान का रहनेवाला है मृतक अर्जुन सिंहरून्नीसैदपुर/सीतामढ़ी . सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर कोरलहिया ब्रह्म स्थान के समीप सोमवार को ट्रक और बोलेरो की टक्कर में छह वर्ष की एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी. बोलेरो चालक की लापरवाही के कारण उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement