14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो…

फोटो-15 खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार, 16 मंदिर में परिक्रमा करते श्रद्धालु, 17 जोत में पत्नी संग आहूति देते मुख्य यजमान– नगर में श्री खाटू श्याम फाल्गुनोत्सव की धूम– दूसरे दिन हुई हारे की सहारे की मंगल आरती– बाल भोग अर्पण से हुआ कार्यक्रम का श्रीगणेश– भजन संध्या में झूम उठे लोग, भक्ति गीतों से […]

फोटो-15 खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार, 16 मंदिर में परिक्रमा करते श्रद्धालु, 17 जोत में पत्नी संग आहूति देते मुख्य यजमान– नगर में श्री खाटू श्याम फाल्गुनोत्सव की धूम– दूसरे दिन हुई हारे की सहारे की मंगल आरती– बाल भोग अर्पण से हुआ कार्यक्रम का श्रीगणेश– भजन संध्या में झूम उठे लोग, भक्ति गीतों से सराबोरसीतामढ़ी . नगर के श्री श्याम मंदिर में तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम फाल्गुनोत्सव के दूसरे दिन सोमवार की सुबह हारे की सहारे की मंगला आरती एवं बाल भोग अर्पण से कार्यक्रमों का श्रीगणेश हुआ. मंगल आरती के बाद ओम जय श्री श्याम देवाय नम: महामंत्र के साथ मंदिर की परिक्रमा शुरू हुई. परिक्रमा करने में जहां श्रद्धालुओं में होड़ लगी थी, वहीं अखंड जोत में आहूति देने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु स्त्री, पुरुष एवं बच्चों की लंबी कतार मंदिर परिसर में लगी रही. पूर्वाह्न में आयोजित महा आरती के बाद जयपुर से आये कलाकारों ने भक्ति गीतों पर भाव नृत्य की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. अपराह्न में जोत को मुख्य यजमान कमल कुमार शर्मा उर्फ बऊआ जी ने पत्नी गंगा शर्मा के साथ पूर्णाहुति दी. द्वादशी के अवसर पर श्री श्याम प्रभु को सवामणी तथा छप्पन भोग का महाप्रसाद विशेष रुप से अर्पित किया गया. इसके पूर्व रविवार की रात्रि में बाबा के दरबार के समक्ष भजन संध्या आयोजित की गयी. जिसमें गायक कलाकारों ने ‘अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो’, ‘छोटी-छोटी गइया, छोटे-छोटे ग्वाल, बीच में मेरो मदन गोपाल’, ‘मैया मोरी मै नहीं माखन खायो’, ‘श्याम तेरी वंशी पुकारे राधा नाम, लोग करे मीरा को यूं हीं बदनाम’ जैसे भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को सराबोर कर दिया. आयोजन के समन्वय में मीडिया प्रभारी अजय विद्रोही लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें