रीगा . प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के दो रिक्त पदों के लिए उप चुनाव हो रहा है. एक मार्च को मतदान होना है. 28 फरवरी को शाम तक मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच जायेंगे. दो मार्च को मतगणना होगी. सुबह सात बजे से तीन बजे तक होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो सेक्टर दंडाधिकारी एवं छह गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इधर, शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर शंकर साह ने मतदान कर्मियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया. मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार भी मौजूद थे. — यहां होना है उप चुनाव भगवानपुर दक्षिणी क्षेत्र संख्या-18 एवं पकड़ी मठवा उतरी क्षेत्र संख्या-13 के पंचायत समिति सदस्य के पद पर उप चुनाव को मतदान होगा. भगवानपुर दक्षिणी में नौ बूथ बनाये गये हंै. कुल 3900 वोटर है. यहां मात्र दो प्रत्याशी होने के कारण चुनाव में कांटे की टक्कर हो गयी है. इधर, पकड़ी मठवा उतरी में 3700 वोटरों के लिए आठ बूथ बनाये गये हैं. कुल तीन प्रत्याशी है. बॉक्स में : खाप खोपराहा में 6967 वोटर सोनबरसा . प्रखंड की खाप खोपराहा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के एक पद के लिए होने वाले उप चुनाव को 14 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुल वोटर 6967 है, जिसमें 3685 पुरुष व 3282 महिला वोटर है. इसकी जानकारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने दी है.
BREAKING NEWS
पंचायत उप चुनाव को मतदान कल
रीगा . प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के दो रिक्त पदों के लिए उप चुनाव हो रहा है. एक मार्च को मतदान होना है. 28 फरवरी को शाम तक मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच जायेंगे. दो मार्च को मतगणना होगी. सुबह सात बजे से तीन बजे तक होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement