सीतामढ़ी : होली का त्योहार समीप है. लोग इस पर्व को खुशी पूर्वक मनाने की तैयारी की योजना बनाने में लग हैं, पर जिले के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को करीब दो वर्ष से लंबित वेतन व भत्ता का भुगतान नहीं हो रहा है. इससे उनलोग में आक्रोश व्याप्त है. इसकी जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने बताया कि गत 31 जनवरी को उनके डुमरा स्थित आवास पर त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों की एक विस्तृत बैठक हुई थी. बैठक में सैकड़ों मुखिया, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य भाग लिये थे. सबों ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि करीब दो वर्ष से उनलोगों को वेतन व भत्ता नहीं मिल रहा है. जिप अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए फरवरी के प्रथम सप्ताह में हीं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से आग्रह कर सभी प्रखंडों के बीडीओ के यहां वेतन व भत्ता की राशि भेजवा दिये, पर अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है. — मिली है शिकायत जिप अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को बथनाहा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 31 व 27 के पंचायत समिति सदस्य क्रमश: मो फूलबाबू व श्यामबाबू राय ने उन्हें मोबाइल पर शिकायत करते हुए बताया है कि उनलोगों को प्रखंड कार्यालय की ओर से अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. — क्या कहते है अधिकारी इस बाबत बथनाहा बीडीओ वसंत कुमार ने बताया कि राशि आ गयी है. दो से तीन दिन में भुगतान करा दिया जायेगा.
त्रिस्तीय जनप्रतिनिधि को नहीं मिला वेतन-भत्ता
सीतामढ़ी : होली का त्योहार समीप है. लोग इस पर्व को खुशी पूर्वक मनाने की तैयारी की योजना बनाने में लग हैं, पर जिले के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को करीब दो वर्ष से लंबित वेतन व भत्ता का भुगतान नहीं हो रहा है. इससे उनलोग में आक्रोश व्याप्त है. इसकी जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement