23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो अभियान : एक भी बच्चा छूटने न पाये

— सीएस ने कर्मियों को दिया सख्त निर्देश शिवहर : सदर अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ आरपी स्वेतांगी ने किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को अनुसूचित जाति टोलों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. वहीं ईंट भठ्ठा, बस स्टैंड व विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर कार्यरत टीम […]

— सीएस ने कर्मियों को दिया सख्त निर्देश शिवहर : सदर अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ आरपी स्वेतांगी ने किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को अनुसूचित जाति टोलों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. वहीं ईंट भठ्ठा, बस स्टैंड व विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर कार्यरत टीम को पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए क्रियाशील रहने का कहा. कहा कि एक भी बच्चा का छूटना पोलियो अभियान के लिए घातक है. उन्होंने मेडिकल अफसरों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से पोलियो टीम की जायजा ले. किसी भी जगह फॉल्स-पी नहीं मिलना चाहिए. साथ हीं अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार वर्मा, एसएमसी संजीत रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें