— राजकिशोर ठाकुर बथनाहा अंचल के सचिव बने– गणेश साह सोनबरसा अंचल के सचिव चुने गये– किसान-मजदूर के सवाल पर संघर्ष करने का निर्णयसीतामढ़ी : भाकपा बथनाहा एवं सोनबरसा का अंचल सम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया. पार्टी के जिला सचिव जयप्रकाश राय एवं सहायक जिला सचिव नवल किशोर राउत ने संयुक्त रुप से सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया. सम्मेलन में किसान-मजदूरों के ज्वलंत सवालों को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया. जिसमें काला भूमि अधिग्रहण कानून वापस लेने, बिजली संकट का स्थायी निदान कराने, अधवारा समूह की नदी पर विनाशकारी तटबंध पर रोक लगाने, प्रखंड में सिंचाई परियोजना लागू कराने, बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू कराने, भूमिहीनों को 10 डिसमिल वास भूमि देने, गरीब परिवारों का नाम बीपीएल में जोड़वाने व राशन कार्ड बनवाने, 60 वर्ष की उम्र के सभी किसान-मजदूरों को तीन हजार मासिक पेंशन एवं पेंशन में बीपीएल की बाध्यता को समाप्त करने, लाभकारी योजना में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने समेत अन्य सवालों को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन के अंत में अंचल सचिव का चुनाव किया गया. जिसमें राजकिशोर ठाकुर को बथनाहा तथा गणेश साह को सोनबरसा अंचल का सचिव चुना गया. मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन नायक, बाजपट्टी अंचल सचिव मौजे लाल शर्मा, एआइएसएफ के जिला सचिव मो ग्यासुद्दीन, सुशील उमाराज उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भाकपा का अंचल सम्मेलन संपन्न
— राजकिशोर ठाकुर बथनाहा अंचल के सचिव बने– गणेश साह सोनबरसा अंचल के सचिव चुने गये– किसान-मजदूर के सवाल पर संघर्ष करने का निर्णयसीतामढ़ी : भाकपा बथनाहा एवं सोनबरसा का अंचल सम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया. पार्टी के जिला सचिव जयप्रकाश राय एवं सहायक जिला सचिव नवल किशोर राउत ने संयुक्त रुप से सम्मेलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement