सीतामढ़ी : परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक डुमरा स्थित गीता भवन में जिलाध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश संयुक्त सचिव राम कलेवर, जिलाध्यक्ष पवन कुमार व जिला महासचिव शशि रंजन सुमन ने मांझी कैबिनेट द्वारा वेतनमान की सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी बनाने के निर्णय का स्वागत किया है. वहीं इस निर्णय के लिए संघ के नेताओं ने निवर्तमान सीएम जीतन राम मांझी, शिक्षा मंत्री वृषण पटेल समेत सभी मंत्रियों को बधाई दी है. बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी द्वारा विभिन्न राज्यों का दौरा कर गत नवंबर माह में वेतनमान से संबंधित पत्र देते हुए 22 से 26 दिसंबर तक चले अनशन का परिणाम है कि गत 16 दिसंबर को विधान परिषद में शिक्षा मंत्री ने वेतनमान देने की घोषणा की थी. उसके बाद भी संघ ने प्रयास जारी रखा. ऐसे में शिक्षकों से वेतनमान मिलने तक संघर्ष को जारी रखने की अपील की गयी. मौके पर मीडिया प्रभारी मनीष आनंद, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, उमेश कुमार चंद्रवंशी, राकेश कुमार पासवान, अभिनय कुमार, जयंत कुमार व विनोद कुमार समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
शिक्षकों से संघर्ष जारी रखने की अपील
सीतामढ़ी : परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक डुमरा स्थित गीता भवन में जिलाध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश संयुक्त सचिव राम कलेवर, जिलाध्यक्ष पवन कुमार व जिला महासचिव शशि रंजन सुमन ने मांझी कैबिनेट द्वारा वेतनमान की सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी बनाने के निर्णय का स्वागत किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement