सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड अंतर्गत लक्ष्य आइटीआइ में शुक्रवार को संपन्न आइटीआइ की परीक्षा में पेच फंस गया है. परीक्षार्थियों ने दूरभाष पर डीएम डा प्रतिमा से मैकेनिकल डीजल की परीक्षा के संचालन में मनमानी की शिकायत की. डीएम के निर्देश पर पहुंचे सदर एसडीओ संजीव कुमार व सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय को समस्तीपुर व दरभंगा समेत विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थियों ने लिखित रूप से शिकायत की.
बताया कि आइटीआइ की परीक्षा का समय दोहपर 2.30 से 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया था. शाम 5 बजे यह कह कर कॉपी छीन लिया गया कि पुराने पैटर्न का प्रश्न दिया गया है, पर अब नये पैटर्न पर परीक्षा देनी होगी, वह भी आधा घंटा के अंदर. परीक्षार्थियों का कहना था कि आधा घंटा के अंदर प्रश्न का जवाब देना असंभव है. उनलोगों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. — समस्या का निकला समाधान केंद्राधीक्षक सीएस मणिशंकर ने बताया कि बैंक से प्रश्न लाये थे. बाद में पता चला कि पुराने पैटर्न का प्रश्न आ गया है. तकरीबन एक घंटा तक विचार-विमर्श के बाद शनिवार को होने वाली परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को मैकेनिकल डीजल की परीक्षा के लिए आधा घंटा का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया. तब छात्र शांत हुए. यह भी निर्णय हुआ कि पुराने पैटर्न पर लिये गये परीक्षा को हीं वैध माना जायेगा.