14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीगा की बैंकों के खाताधारक सुरक्षित नहीं

(खबर से संबंधित फोटो लगा देंगे)रीगा : प्रखंड मुख्यालय में पांच बैंकों क्रमश: स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक व सहकारिता बैंक की शाखा एक ही जगह है. फलत: ग्राहकों की बड़ी भीड़ जमा रहती है. सभी बैंकों में सुरक्षा प्रहरी ग्राहकों पर नजर रखे रहते है. बावजूद बराबर कोई न […]

(खबर से संबंधित फोटो लगा देंगे)रीगा : प्रखंड मुख्यालय में पांच बैंकों क्रमश: स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक व सहकारिता बैंक की शाखा एक ही जगह है. फलत: ग्राहकों की बड़ी भीड़ जमा रहती है. सभी बैंकों में सुरक्षा प्रहरी ग्राहकों पर नजर रखे रहते है. बावजूद बराबर कोई न कोई घटना हो हीं जाती है. खाता धारकों की बाइक व साइकिल की चोरी आम बात हो गयी है. हाल की घटनाओं के चलते बैंकों के ग्राहक सहमे हुए हैं. वे काफी सोच-समझ कर शाखा से पैसे की निकासी करते हैं फरवरी के प्रथम सप्ताह में सहबाजपुर के प्रमोद कुमार प्रभाकर स्टेट बैंक की शाखा से 1.70 लाख रुपये की निकासी कर झोला में रखे और बाहर आकर झोला को साइकिल में लटका दिये. साइकिल का ताला खोल रहे थे कि किसी उचक्का ने उनका झोला गायब कर दिया. 13 फरवरी को बखरी के सच्चिदानंद झा उसी शाखा से दो लाख की निकासी कर बाहर आये और घर के लिए चले कि तीन उचक्का उनका पीछा कर दिया और पैसे की थैली छीनने की कोशिश की. उनके शोर-शराबा करने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से तीनों उचक्का को पकड़ लिया. तीनों की पिटाई की गयी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. — सुरक्षा प्रहरी व सीसीटीवी फेलउक्त पांचों बैंकों के कई खाता धारकों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन न तो सुरक्षा प्रहरी और न हीं सीसीटीवी कैमरा की मदद से एक भी उचक्का को पकड़ा जा सका. इन घटनाओं से स्थानीय लोग तक आ चुके हैं और अब अपने स्तर से इससे निबटने के लिए योजना बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें