सीतामढ़ीः शहर स्थित गोयनका कॉलेज में बुधवार को शिक्षकेतर कर्मियों ने कार्यालय कार्य को ठप कर दिया और जिला व पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के विरुद्ध एक बैठक की. मौके पर शिक्षकेतर कर्मियों ने कहा कि मंगलवार को महाविद्यालय कार्यालय में तालाबंदी कर कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज किया गया. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लापरवाही के कारण असामाजिक तत्वों को प्राथमिकी में आरोपित होने के बाद भी थाना से ही छोड़ दिया गया.
घटना की निंदा करते कर्मियों ने कहा कि आये दिन कॉलेज परिसर में बहुतेरे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे कार्यालय का कार्य करना संभव नहीं है. कर्मचारियों के साथ प्राय: दुर्व्यवहार किया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.
वहीं राजनीति की आड़ में कतिपय नेताओं द्वारा इन्हें संरक्षण भी दिया जाता है. मौके पर गोपाल प्रसाद सिंह, आनंद बिहारी,महेश कुमार, संजय कुमार, अब्दुल खालिक, अनिल कुमार सिंह, सुरेश पाल व राज कुमार प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.