फोटो नंबर- 12 व 13 मौजूद डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी — शिवरात्री, होली व रामनवमी को विशेष बैठक शिवहर : महा शिवरात्री, होली व रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में बनाये जाने को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. बैठक में विधि व्यवस्था संधारण पर विशेष बल दिया गया. वहीं सभी थानाध्यक्षों को पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक कर टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने अवैध शराब दुकानों पर छापामारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं नगर के विभिन्न स्थानों पर बाइक चेकिंग करने व डीजे संचालकों को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया. साथ हीं पर्व से पूर्व व पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. एसपी शिव कुमार झा ने डीजे संचालकों के लिए लाइसेंस को अनिवार्य बताया और रात के 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. — पुलिस की होगी तैनाती बैठक में मौजूद सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को बताया गया कि होली शुक्रवार को है और उसी दिन मुसलिम समाज का नमाज का विशेष दिन होता है. इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करायेंगे और कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेंगे. वहीं प्रत्येक गांव में वार्ड स्तर पर 10 व्यक्तियों का कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया जो विशेष स्थिति में तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित करेंगे. मौके पर डीएसपी कामोद रंजन, नगर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद, शिवहर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, जिला उत्पाद पदाधिकारी अमृता कुमारी, डीपीआरओ अमिताभ अमित समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
असामाजिक तत्वों पर रखें विशेष नजर : डीएम
फोटो नंबर- 12 व 13 मौजूद डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी — शिवरात्री, होली व रामनवमी को विशेष बैठक शिवहर : महा शिवरात्री, होली व रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में बनाये जाने को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement