21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को ले एलआइसी एजेंट का धरना-प्रदर्शन

फोटो नंबर-7, धरना पर बैठे एलआइसी अभिकर्ता सीतामढ़ी : विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. वे कार्यालय के गेट पर धरना पर बैठ गये. उनके समर्थन में बैंक कर्मी भी शामिल हुए. धरना-प्रदर्शन के कारण एलआइसी का कार्य बाधित रहा. प्रीमियम कलेक्शन शून्य रहा. यह जानकारी […]

फोटो नंबर-7, धरना पर बैठे एलआइसी अभिकर्ता सीतामढ़ी : विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. वे कार्यालय के गेट पर धरना पर बैठ गये. उनके समर्थन में बैंक कर्मी भी शामिल हुए. धरना-प्रदर्शन के कारण एलआइसी का कार्य बाधित रहा. प्रीमियम कलेक्शन शून्य रहा. यह जानकारी देते हुए अभिकर्ता संघ के सचिव सुरेंद्र शाही ने बताया कि आगामी 28 फरवरी, 30 व 31 मार्च को भी धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.क्या है मांगअभिकर्ताओं की मांग में बीमा प्रिमियम पर सर्विस टैक्स वापस लेना, मैच्यूरिटी पर आयकर की कटौती बंद करना, धारा 44 को बहाल करना, ग्रुप बीमा 25 लाख करना, ग्रैच्युटी 10 लाख करने, बोनस में बढ़ोतरी करने, नई बीमा योजना लागू करना, अभिकर्ताओं के वेलफेयर का निर्माण करना, नये बीमा विधेयक में दर्ज अभिकर्ता विरोधी प्रावधानों को समाप्त करने, डीआरडीए के अभिकर्ताओं के लिए निकाला गया गजट लागू करने व अभिकर्ताओं को इन्सेंटिव का सीधा लाभ देने शामिल हैं. मौके पर अध्यक्ष शिवजी प्रसाद के अलावा राधाकृष्ण प्रसाद, त्रिपुरारी मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, संजय कुमार, अमित रस्तोगी, कुलेश ठाकुर, देवनारायण सिंह, वीरेंद्र पाठक, हरेंद्र सिंह, राजू कुमार, रेणु कुमारी, शमीम अहमद अंसारी, अर्पणा कुमारी, शिव कुमारी देवी, ममता कुमारी, मो रिजाउर रहमान, हेमन पंडित, अरविंद कुमार वर्मा, राम सागर दास, सुभाष चंद्र वर्मा व रमेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें