फोटो नंबर-3 मध्य विद्यालय नया टोल — पूर्व प्रधान ने जड़ा था ताला — प्रावि, बनौल का है मामला बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कनीय शिक्षक ही प्रधान शिक्षक बने हुए है. बीइओ शुभ नारायण सिंह के स्तर से ठोस कदम व कार्रवाई नहीं किये जाने के चलते कनीय शिक्षक प्रधान की कुरसी संभाल रहे है और उनके अधीन वरीय शिक्षकों को काम करना पड़ रहा है. सूत्रों ने बताया कि मध्य विद्यालय गोढ़ौल शरीफ, धरमपुर, नया टोला व प्राथमिक विद्यालय डरिमा बंडाही समेत अन्य स्कूलों में कनीय शिक्षक ही प्रधान है. इधर, प्राथमिक विद्यालय बनौल के पूर्व प्रधान पर कार्रवाई के बावजूद मामला नहीं सलट सका है. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि पूर्व प्रधान राजेश कुमार के स्कूल के खाता संचालन पर रोक लगा दिया गया. उनके वेतन पर भी रोक लगाया गया और उनका तबादला दूसरे स्कूल में कर दिया गया. इससे नाखुश होकर श्री कुमार ने एक ओर जहां तबादले वाले स्कूल में योगदान नहीं किया और दूसरी ओर पूर्व के स्कूल के पांच कमरों में ताला जड़ दिये. ताला अब भी लगा हुआ है. प्रधान का प्रभार नहीं सौंपने के चलते एक माह से एमडीएम भी बंद है. प्रधान शिक्षक रामबाबू साह ने बताया कि बीइओ व एमडीएम प्रभारी मो नौशाद को इससे अवगत कराया गया है. बीइओ ने बताया कि एमडीएम बन रहना गंभीर मामला है. जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेंगी.
BREAKING NEWS
पांच कमरों में लगा ताला नहीं खुला
फोटो नंबर-3 मध्य विद्यालय नया टोल — पूर्व प्रधान ने जड़ा था ताला — प्रावि, बनौल का है मामला बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कनीय शिक्षक ही प्रधान शिक्षक बने हुए है. बीइओ शुभ नारायण सिंह के स्तर से ठोस कदम व कार्रवाई नहीं किये जाने के चलते कनीय शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement