सुप्पी : बिहार सरकार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) की ओर से प्रखंड के कुल 11 पंचायतों में से छह पंचायत में करीब 300 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है. इसमें बड़हरवा, मनियारी, रामनगर बभनगामा, अख्ता पूर्वी, मोहिनी मंडल, व नरहा पंचायत शामिल हैं. अब तक इन पंचायतों में 11 समूह गठित किया गया है. प्रति समूह बैंक खाते में 75 हजार की दर से कुल आठ लाख 25 हजार रुपये प्रारंभिक पूंजी भेजा गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार द्विवेदी ने बताया कि फरवरी तक समूह के बैंक खाते में पैसा पहुंच जायेगा. — नहीं जाना होगा महाजन के पास प्रबंधक ने बताया कि अब छोटे स्वरोजगार जैसे भैंस – बकरी खरीदने व छोटा दुकान खोलने के लिए गरीब तबके के लोगों को महाजन के पास नहीं जना पड़ेगा. ऐसे लोग समूह से जुड़ कर राशि का निकासी करेंगे और समय पर उसी खाता में ब्याज की राशि व किस्त जमा करायेंगे. इस प्रकार समूह से जुड़ कर बेहतर कार्य करने व कराने वाले समूह के खाते में छह माह से एक वर्ष पूरा होने पर 75 हजार से आठ लाख रुपये तक की राशि भेजी जायेगी.
BREAKING NEWS
स्व रोजगार को स्वयं सहायता समूह से जुड़ें
सुप्पी : बिहार सरकार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) की ओर से प्रखंड के कुल 11 पंचायतों में से छह पंचायत में करीब 300 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है. इसमें बड़हरवा, मनियारी, रामनगर बभनगामा, अख्ता पूर्वी, मोहिनी मंडल, व नरहा पंचायत शामिल हैं. अब तक इन पंचायतों में 11 समूह गठित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement