सीतामढ़ी : जिला नेशनल पीपुल्स पार्टी की एक बैठक कांटा चौक पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ फरवरी को गांधी मैदान, सीतामढ़ी में आयोजित जिला सम्मेलन की तैयारी समीक्षा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में जिले के हर क्षेत्र से पांच हजार लोगों को शामिल करने के लिए बृहत पैमाने पर जनसंपर्क शुरू किया जाये. जिलाध्यक्ष हक ने कहा कि जिला सम्मेलन में जिले के सभी पंचायत से कार्यकर्ता जुटेंगे. आनेवाले समय में नेपीपा जिले की मुख्य धारा रहेगी. उनके द्वारा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिया गया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीतेश कुमार गुड्डू ने कहा कि जिला सम्मेलन के बाद नेपीपा जिले में एक शक्ति के रूप में उभरेगी और जन समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. बताया कि जिला सम्मेलन में नेपीपा के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा, समेत कई राष्ट्र व राज्य स्तर के नेता भाग लेंगे. मौके पर छात्र मोरचा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष मो नौशाद, राजेश सिंह, शंभु सिंह, जिला उपाध्यक्ष मो ईसा अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, जय मंगल सिंह, सिकंदर सिंह, इंदल पासवान, धर्मेंद्र सिंह, मो हसीब, गणेश पासवान, डा सुमन सिंह, राधे प्रसाद, रूपलाल पासवान व अबदुल्ला राईन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
सम्मेलन में भागीदारी को जनसंपर्क का निर्णय
सीतामढ़ी : जिला नेशनल पीपुल्स पार्टी की एक बैठक कांटा चौक पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ फरवरी को गांधी मैदान, सीतामढ़ी में आयोजित जिला सम्मेलन की तैयारी समीक्षा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में जिले के हर क्षेत्र से पांच हजार लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement