— रीगा में 77 डीलरों की है जरूरत सीतामढ़ी . रीगा प्रखंड में कुल 16 पंचायत है. वर्ष 1990 के अनुसार प्रखंड की जनसंख्या एक लाख 62 हजार 638 है, जिसमें भवदेपुर पंचायत में सबसे अधिक 13095 जनसंख्या है तो सबसे कम पोशुआ पटनिया की जनसंख्या मात्र 7666 है. जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर रीगा द्वितीय पंचायत है. यहां की जनसंख्या 11845 है. सिरौली द्वितीय की 11665 व चौथे नंबर पर भगवानपुर पंचायत की जनसंख्या 11273 है. प्रखंड में 77 डीलरों की जरूरत है, जिसमें से मात्र 45 डीलर हैं. — अनुसूचित जाति की दुकान रीगा प्रखंड में अनुसूचित जाति डीलरों की संख्या मात्र सात है. यानी रीगा प्रथम, द्वितीय, बुलाकीपुर, कुसमारी, सिराही, अन्हारी व सिरौली प्रथम में अनुसूचित जाति के एक-एक डीलर है. 1990 की जनसंख्या के अनुसार रीगा प्रथम, बुलाकीपुर, पकड़ी मठवा, सहबाजपुर, रेवासी, भगवानपुर व अन्हारी में पांच-पांच डीलरों की जरूरत है. वहीं रीगा द्वितीय, सिरौली द्वितीय व भवदेपुर में छह-छह एवं पोशुआ पटनिया, बभनगामा, कुसमारी, मेहसिया व सिरौली प्रथम में चार-चार डीलरों की जरूरत है. — कहां, कितना पद रिक्त रीगा प्रथम, द्वितीय, पोशुआ पटनिया, कुसमारी, पकड़ी मठवा, सहबाजपुर, रेवासी, भगवानपुर, अन्हारी व सिरौली प्रथम में दो-दो डीलर की तो मेहसिया में एक, सिरौली द्वितीय में तीन व भवदेपुर में चार डीलर की जरूरत है. इधर, पोशुआ पटनिया, पकड़ी मठवा, सहबाजपुर, रेवासी, मेहसिया, भगवानपुर, सिरौली द्वितीय व भवदेपुर में अनुसूचित जाति के एक-एक डीलरों का पद रिक्त है.
BREAKING NEWS
रीगा प्रखंड में डीलरों को 28 पद रिक्त
— रीगा में 77 डीलरों की है जरूरत सीतामढ़ी . रीगा प्रखंड में कुल 16 पंचायत है. वर्ष 1990 के अनुसार प्रखंड की जनसंख्या एक लाख 62 हजार 638 है, जिसमें भवदेपुर पंचायत में सबसे अधिक 13095 जनसंख्या है तो सबसे कम पोशुआ पटनिया की जनसंख्या मात्र 7666 है. जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement