फोटो-33 होटल में जांच करते डीएसपी, 34 जब्त शराब के साथ सैप जवान, 35 इस्टू हाउस को खंगालती पुलिस, 36 पुलिस गिरफ्त में पियक्कड़, 37 हिरासत में कारोबारी– सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी– छापेमारी में 10 पीस विदेशी शराब जब्त– मिठाई दुकान की आड़ में चल रहा था धंधासीतामढ़ी : सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय के नेतृत्व में मेहसौल ओपी की पुलिस ने रविवार को बंसबरिया एवं मोहनपुर में अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया. छापेमारी में अब तक एक दुकानदार एवं पांच शराबियों को पकड़ा गया है. बंसबरिया चौक स्थित शिवम स्वीट्स नामक दुकान से 10 पीस विदेशी शराब जब्त किया गया है. मिठाई दुकान की आड़ में वहां शराब का गोरखधंधा किया जाता था. छापेमारी के क्रम में डीएसपी का काफिला मोहनपुर चौक पहुंचा, वहां कई दुकानों में छापेमारी की गयी. आलम यह था कि शराब के साथ खा पी रहे लोग गिरते पड़ते भाग रहे थे. कई दुकानदारों ने शटर गिराना शुरू कर दिया. मोहनपुर से डीएसपी का काफिला स्टेशन रोड पहुंचा. उसके बाद नगर के सिनेमा रोड में इस्टू हाउस(मांसाहारी होटलों) में छापेमारी की गयी. संवाद प्रेषण तक डीएसपी का उक्त अभियान जारी था. डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है. सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. उन्होंने दुकानदारों को भी चेतावनी दी है कि वह दुकानों का इस्तेमाल अवैध धंधे के लिए नहीं किया जाय. छापेमारी में मेहसौल ओपी के अवर निरीक्षक अनिल कुमार भगत भी शामिल थे.
BREAKING NEWS
अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार
फोटो-33 होटल में जांच करते डीएसपी, 34 जब्त शराब के साथ सैप जवान, 35 इस्टू हाउस को खंगालती पुलिस, 36 पुलिस गिरफ्त में पियक्कड़, 37 हिरासत में कारोबारी– सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी– छापेमारी में 10 पीस विदेशी शराब जब्त– मिठाई दुकान की आड़ में चल रहा था धंधासीतामढ़ी : सदर डीएसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement