सीतामढ़ी : नगर के कारगिल चौक स्थित डॉ विश्वनाथ प्रसाद सिंह के निजी क्लिनिक से अपहृत खाद व्यवसायी रामचंद्र गामी का पुत्र हरिश्चंद्र गामी(25 वर्ष) शुक्रवार की रात मुक्त कर दिया गया. बताया जाता है कि लगातार पुलिसिया दबाव के कारण अपहर्ताओं ने रात करीब 12.30 बजे उसकी रनौली(बथनाहा) स्थित खाद बीज की दुकान के पास ढकेल कर भाग निकले. बताया जाता है कि बेहोश हरिश्चंद्र को इलाज के लिए नगर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने हरिश्चंद्र गामी के मुक्ति की पुष्टि की है. वह मामले के अनुसंधानकर्ता मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन एवं बथनाहा थानाध्यक्ष विशाल आनंद के साथ फर्द बयान की प्रक्रिया में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार, अपहर्ताओं ने जब हरिश्चंद्र को ढकेला था, तब वह होश में नहीं था. उसके दुकान पर सो रहे रखवार सीताराम राय ने जब देखा तो आसपास सो रहे दुकानदारों को जगाया. परिजन और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते हीं बथनाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के अनुसार, युवक के बयान के बाद अपहरण से परदा उठेगा. मालूम हो कि इलाज के लिए भरती हरिश्चंद्र गामी को बुधवार की रात क्लिनिक से अगवा कर लिया गया था.