सीतामढ़ी : आपदा के मामले में यह जिला काफी संवेदनशील है. अपने भौगोलिक कारणों से यह जिला विभिन्न प्रकार की आपदाओं यानी बाढ़, सुखाड़, अगिA कांड व भूकंप से प्रभावित होता रहा है.
भूकंपीय तीव्रता के मामले में इसकी तुलना गुजरात के भुज एवं महाराष्ट्र के लातुर के समकक्ष आंका गया है. इसी कारण जिला में बराबर आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यक्रम चलाये जाते रहे हैं. इसके तहत विभिन्न प्रखंडों के युवकों को विभिन्न आपदाओं से निबटने के लिए तरह-तरह का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है.