17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य तय कर काम करंे, मिलेगी सफलता

फोटो नंबर-37 राशि देती विधायक व मौजूद अन्य रून्नीसैदपुर : प्रखंड के महंत विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में रविवार को साइकिल योजना की राशि का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता पवन कुमार झा व संचालन पूर्व प्रधान शिक्षक जगन्नाथ झा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्थानीय विधायक गुड्डी […]

फोटो नंबर-37 राशि देती विधायक व मौजूद अन्य रून्नीसैदपुर : प्रखंड के महंत विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानिक चौक में रविवार को साइकिल योजना की राशि का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता पवन कुमार झा व संचालन पूर्व प्रधान शिक्षक जगन्नाथ झा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्थानीय विधायक गुड्डी देवी ने साइकिल राशि के वितरण का शुभारंभ किया. — मानिकचौक विद्वानों की भूमि मौके पर विधायक ने कहा, मानिकचौक विद्वानों की भूमि रही है. छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य तय करें. विद्यालय को मंदिर की तरह पवित्र बताया और बच्चो को नियमित स्कूल आने की बात कही. कहा, पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की ताकि गरीब बच्चो को आर्थिक परेशानी से जुझना नहीं पड़े. विधायक ने हाईस्कूल परिसर में स्टेडियम के निर्माण को हर संभव कोशिश करने की बात कही. यह भी कहा कि सभी विद्यालयों में भूमिदाता की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए वे विधानसभा में आवाज उठायेंगी. — अनुशासन का पाठ पढ़ाया जदयू के वरीय नेता राजेश चौधरी ने बच्चो को अनुशासित रहने व नियमित विद्यालय आने का पाठ पढ़ाया और दी गयी राशि का संबंधित काम में ही उपयोग करने को कहा. बुर्जूगों की बातों को सुनने और उस पर अमल करने की सीख दी. — 371 को साइकिल राशि प्रधान शिक्षक सीताराम साह ने बताया कि 325 व 46 छात्राओं को साइकिल राशि दी गयी है. मौके पर जिला पार्षद संजीत कुमार छोटू, महादेव दास, रामचंद्र राय गौर, डा परमानंद गिरी, सीताराम साह, वंशीधर झा, राम स्वार्थ साह, राधाकांत झा, कमल साह, शैलेंद्र झा व जिला माध्यमिक संघ के अध्यक्ष कर्मवीर पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें