सीतामढ़ीः पंजाब नेशनल बैंक, डुमरी कलां शाखा के प्रबंधक स्व राम स्वार्थ राम की हत्या व कैश लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने पटना से गिरफ्तार सरोज सिंह व उसके सहोदर भाई रंजीत सिंह की निशानदेही पर लूट की 3.64 लाख रुपये बरामद कर लिया. साथ ही, लूट में संलिप्त सरोज सिंह के साला अर्जुन कुमार सिंह को कन्हौली थाना के इटहरवा गांव से गिरफ्तार कर लिया.
एसपी पंकज सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि विस्तृत व सूक्ष्म वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड का उद्भेदन करने में सफलता हासिल हुई है. तकनीकी सर्विलांस, सीडीआर के विश्लेषण व मानवीय आसूचना के आधार पर इस कांड का षडयंत्र रचने, घटना में संलिप्त व घटना के बाद अपराधियों को शरण देने वाले मेजरगंज थाना के नरकटिया निवासी चंद्रमोहन सिंह के पुत्र सरोज कुमार सिंह व रंजीत कुमार सिंह के अलावा सरोज के साला अजरुन कुमार सिंह की गिरफ्तारी हुई है.
इनकी निशानदेही पर लूट की उक्त राशि बरामद की गयी है.एसपी ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक सीतामढ़ी शाखा के चीफ अकाउंटेंट अरुण कुमार वर्मा ने बरामद नोट के बंडल की पहचान किया तथा उनके द्वारा इसकी पुष्टि की गयी कि बरामद नोट लूट की संबंधित राशि का हीं एक हिस्सा है. एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधी गिरोह की भी पहचान कर ली गयी है.
नरकटिया निवासी लाल किशोर सिंह के पुत्र अरविंद सिंह, वशिष्ठ सिंह के पुत्र रंजन सिंह तथा शंभु सिंह के पुत्र विक्की सिंह ने दो जुलाई को बौद्धी माता मंदिर(मोहनी मंडल ढ़ाला) के पास टाटा विक्टा पर सवार बैंक प्रबंधक स्व राम स्वार्थ राम, ओरियंटल इंश्योरेंस के पदाधिकारी वरुण कुमार सिन्हा व चालक महेश कुमार पर गोलीबारी कर बैंक का 30 लाख रुपया लूटा था, इलाज के क्रम में प्रबंधक की मौत हो गयी थी. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान की जा चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसपी ने छापेमारी दल में शामिल मेजरगंज थानाध्यक्ष अनंत राम, बथनाहा थानाध्यक्ष नफीस अहमद, सुप्पी सहायक थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, रून्नीसैदपुर थाना के अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्र, संतोष कुमार तथा सुधीर कुमार को पुरस्कृत करने की घोषणा किया है. प्रेस कांफ्रेंस में सदर डीएसपी संजय कुमार तथा बेलसंड के डीएसपी संतोष कुमार राय भी शामिल थे.