सीतामढ़ी : स्थानीय राजद नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिला. प्रतिनिधिमंडल में जिला राजद अध्यक्ष मो शफीक खां, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रजीत प्रसाद यादव, रामजनम पासवान, बैद्यनाथ प्रसाद यादव व सन्नी श्रीवास्तव शामिल थे. उक्त नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे को दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान, मोबाइल दुकानदार मुनिंद्र ठाकुर व जदयू नेता पवन सिंह कुशवाहा की हत्या की जानकारी दी. साथ ही अपने स्तर से राज्य सरकार से पहल कर जिले की विधि-व्यवस्था में सुधार लाने का आग्रह किया. लालू प्रसाद व डॉ पूर्वे ने मामले को गंभीरता से लिया और प्रतिनिधिमंडल को अपने स्तर से शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया. डॉ पूर्वे ने कहा कि वे शीघ्र मुख्यमंत्री से मिल कर इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे. — यतींद्र की भारपाई संभव नहीं भाजपा क्रीड़ा मंच के क्षेत्रीय प्रभारी नितेश कुमार भारद्वाज ने कहा है कि दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली है. सीतामढ़ी ने अपना एक सच्चा शुभचिंतक खो दिया है, जिसकी भाइपाई संभव नहीं है. श्री भारद्वाज ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने व शहर में अमन चैन कायम करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
हत्याओं पर राजद सुप्रीमो गंभीर
सीतामढ़ी : स्थानीय राजद नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिला. प्रतिनिधिमंडल में जिला राजद अध्यक्ष मो शफीक खां, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रजीत प्रसाद यादव, रामजनम पासवान, बैद्यनाथ प्रसाद यादव व सन्नी श्रीवास्तव शामिल थे. उक्त नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement