डुमरा कोर्ट : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सिरखिरिया गांव निवासी राजेश राय ने अपनी मां रामपरी देवी की हत्या की बाबत कोर्ट में मुकदमा किया है, जिसमें अपने भाई राम कुमार राय, रेखा देवी व प्रियंका कुमारी उर्फ पिंकी को आरोपित किया है. बताया है कि उक्त आरोपितों द्वारा संपत्ति के लालच में उसकी मां की हत्या कर दिया और उसका भाई राम कुमार राय अपने बचाव के लिए खुद सूचक बन कर थाना में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया. कोर्ट ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का आदेश दिया है. पांच पर प्राथमिकी सुरसंड : थाना क्षेत्र के नवाही गांव में भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में तीन जख्मी हो गये. घटना की बाबत लाल मोहन राय ने लालबाबू राय समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोशाक राशि का वितरण सीतामढ़ी : शहर स्थित महंत रघुनाथ दास बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को साइकिल व पोशाक राशि वितरित की गयी. प्रधान शिक्षिका डा विद्या दास ने बताया कि प्रथम दिन करीब 625 छात्राओं के बीच 24 लाख रुपये का वितरण किया गया है. वितरण का कार्य पांच जनवरी तक चलेगा. चुनाव का कार्यक्रम घोषित सीतामढ़ी : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. छह जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. सात से नौ तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. 10 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. 22 को मतदान होगा और उसी दिन शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि निर्वाचित सदस्यों को 23 जनवरी को शपथ ग्रहण कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
मां की हत्या की बाबत मुकदमा
डुमरा कोर्ट : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सिरखिरिया गांव निवासी राजेश राय ने अपनी मां रामपरी देवी की हत्या की बाबत कोर्ट में मुकदमा किया है, जिसमें अपने भाई राम कुमार राय, रेखा देवी व प्रियंका कुमारी उर्फ पिंकी को आरोपित किया है. बताया है कि उक्त आरोपितों द्वारा संपत्ति के लालच में उसकी मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement