सीतामढ़ी : नये वर्ष में हर लोग तरह-तरह की योजना बना रहे है तो जिले के विकास के लिए सांसद राम कुमार शर्मा भी गंभीर है. वे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास का खाका तैयार किये है. उनकी माने तो नये वर्ष में जिले को कई सौगात मिलेंगे.
खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय सांसद ने बताया कि नये वर्ष में जिले को एक केंद्रीय विद्यालय व नयी रेलगाड़ी की सौगात मिलेगी. 31 जनवरी तक जगह-जगह नये ट्रांसफॉर्मर लगा दिये जायेंगे. नौ व 10 जनवरी को परिहार एवं 12-13 जनवरी को बथनाहा प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सड़कों का शिलान्यास किया जाना है.
पुपरी समेत चार प्रखंडों में बनाये गये सड़कों का उद्घाटन होना है. — सरकार से करेंगे बात बताया कि पत्थर के अभाव में कई सड़कों का काम लंबित है. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार से बातचीत की जायेगी. पीएम नरेंद्र मोदी की सोंच को धरातल पर उतारने के लिए गांव व टोला को सड़कों से जोड़ा जा रहा है. बिजली के क्षेत्र में काम किया जा रहा है. नये वर्ष में हर घर में बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. इस मद में केंद्र सरकार ने 187 करोड़ रुपया दिया है. अन्य क्षेत्रों में विकास की रूप-रेखा तैयार की जा रही है.