14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में तीन का घर जला

फोटो नंबर- 5 जला सामान दिखाता एक पीडि़त सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के भुतही गांव में मंगलवार की रात करीब 10 बजे अचानक लगी आग से तीन लोगों का घर जल गया. प्रभावित लोगों में क्रमश: मो शौकत, मो शमसुल व मो मकसूद शामिल हैं. तीनों का फुस का घर था. अगलगी के बाद तीनों […]

फोटो नंबर- 5 जला सामान दिखाता एक पीडि़त सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के भुतही गांव में मंगलवार की रात करीब 10 बजे अचानक लगी आग से तीन लोगों का घर जल गया. प्रभावित लोगों में क्रमश: मो शौकत, मो शमसुल व मो मकसूद शामिल हैं. तीनों का फुस का घर था. अगलगी के बाद तीनों सड़क पर आ गये हैं. तीनों की काफी क्षति होने की बात कही जा रही है. — पुत्री की शादी की चिंता तीनों पीडि़त बीपीएल श्रेणी में आते हैं. क्षति तीनों को हुई है. मो शमसुल की पुत्री की एक-दो माह बाद शादी होने वाली थी. वह शादी की करीब-करीब पूरी तैयारी कर चुका था. पुत्री के लिए घर में खरीद कर रखे सामान भी जल गये. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शमसुल को खुद व बच्चो के पेट भरने की चिंता के अलावा पुत्री की शादी की चिंता सताने लगी है. उसने बताया कि गांव के लोगों के सहयोग से हीं वह अब पुत्री की शादी कर पायेगा. — नगद तीस हजार जला इधर, मो मकसूद कसीदा का काम करता है. उसके घर में रखा नगद 30 हजार जलने के साथ हीं कसीदा करने की सामग्री व कपड़े समेत अन्य समान जल गये. तीनों पीडि़तों ने सीओ को आवेदन देकर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. इधर, ग्रामीण सह समाजसेवी मो कमर अख्तर व अजय पंजियार ने सीओ से तीनों पीडि़तों को राशन, नगद व पॉलीथिन शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें