— प्रमुख स्थलों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती– नगर में मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ायी गयी– शराब पीकर हंगामा करनेवालों की खैर नहीं– नगर थाना, पुनौरा ओपी को स्पेशल गश्त की कमानसीतामढ़ी : नववर्ष के मौके पर प्रमुख पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. नगर के एकमात्र पार्क नगर उद्यान के अलावा पुनौरा धाम, हलेश्वर स्थान गिरमिसानी, पंथपाकर, मेहंदीनगर में अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. नगर थाना की पुलिस बुधवार शाम से हीं स्पेशल गश्त पर रहेगी. देर शाम शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले अवांछित तत्वों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी. पुनौरा ओपी एवं मेहसौल ओपी की पुलिस को भी शहर में गश्त लगाने का निर्देश दिया है. पुलिस के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि एसपी के ताजा निर्देश के आलोक में नगर तथा आसपास जगहों पर सुरक्षा बढ़ायी गयी है. नगर के जानकी स्थान, बैष्णो देवी मंदिर, हनुमान मंदिर, राजोपट्टी शिव मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. खास कर पिकनिक स्थल पर लफंगों का जमावड़ा विधि व्यवस्था में खलल डालता है, लिहाजा ऐसे लोगों पर पुलिस नजर रखेगी तथा उनसे निबटेगी. इसके अलावा बाइकर्स पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. नशे में धुत युवक कभी-कभी तेज रफ्तार बाइक ड्राइव कर दुर्घटना के शिकार होते हैं. इसके लिए नगर थाना की पुलिस को वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. नगर इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा.
BREAKING NEWS
पिकनिक स्पॉट पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
— प्रमुख स्थलों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती– नगर में मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ायी गयी– शराब पीकर हंगामा करनेवालों की खैर नहीं– नगर थाना, पुनौरा ओपी को स्पेशल गश्त की कमानसीतामढ़ी : नववर्ष के मौके पर प्रमुख पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. नगर के एकमात्र पार्क नगर उद्यान के अलावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement