फोटो नंबर-1, सूना पड़ा सिंहासन, 2, पूछताछ करते थानाध्यक्ष– ढ़ाई सौ वर्ष पुरानी थी मूर्ति– चांदी का चार मुकूट की भी चोरी– मंदिर का ताला काट कर हुई चोरी– मूर्ति व मुकूट का वजन 35 किलोग्राम– परसौनी के गिसारा पंचायत की घटनापरसौनी (सीतामढ़ी) : प्रखंड के गिसारा पंचायत अंतर्गत उत्तरवारी मठ में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला काट कर ढ़ाई सौ वर्ष पुरानी करोड़ों रुपये मूल्य के अष्टधातु की पांच मूर्ति व चार मुकूट की चोरी कर ली. चोरों ने श्रीराम-लक्ष्मण, लक्ष्मण-हनुमान व लव-कुश की मूर्ति चोरी की है. घटना की रात महंथ रामदास शौच के लिए बाहर गये थे. उनका भतीजा दीपक मंदिर के बरामदा पर सोया हुआ था. इसी क्रम में चोरों ने मंदिर का ताला काट कर मूर्ति व मुकूट की चोरी की ली. शौच से लौटने के बाद महंत चोरी की घटना से अवगत हुए. महंत की सूचना पर थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर केके शर्मा के अलावा सरपंच दिलीप कुमार वर्मा, पूर्व मुखिया वैद्यनाथ प्रसाद दुदानी व भाजपा नेता विनय प्रकाश तिवारी समेत सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मठ के समीप उमड़ गयी. थानाध्यक्ष श्री यादव ने महंत व उनके भतीजा से पूछताछ की. बाद में महंत के भतीजा दीपक के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर महंत रामदास, सरपंच दिलीप वर्मा व पूर्व मुखिया वैद्यनाथ प्रसाद समेत अन्य ने बताया कि मूर्ति की स्थापना ढ़ाई सौ वर्ष पूर्व महंत प्रभुदास ने की थी. जिसका वर्तमान मूल्य करोड़ों में है. क्या कहते है थानाध्यक्षथानाध्यक्ष रतन यादव ने कहा कि चोरी की घटना को पुलिस गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान कर रही है. जल्द हीं चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरों को दबोच लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
करोड़ों रुपये मूल्य की अष्टधातु की पांच मूर्ति चोरी
फोटो नंबर-1, सूना पड़ा सिंहासन, 2, पूछताछ करते थानाध्यक्ष– ढ़ाई सौ वर्ष पुरानी थी मूर्ति– चांदी का चार मुकूट की भी चोरी– मंदिर का ताला काट कर हुई चोरी– मूर्ति व मुकूट का वजन 35 किलोग्राम– परसौनी के गिसारा पंचायत की घटनापरसौनी (सीतामढ़ी) : प्रखंड के गिसारा पंचायत अंतर्गत उत्तरवारी मठ में रविवार की देर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement