Advertisement
गुणवत्तापूर्ण होगा सड़कों का निर्माण
सुप्पी : शिवहर सांसद रमा देवी व विधायक मोती लाल प्रसाद ने रविवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 10 सड़कों का शिलान्यास किया. दोनों ने जनता को आश्वासन दिया कि प्राक्कलन के अनुसार सभी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. सांसद से मांग मौके पर प्रखंड के लोगों ने सांसद व विधायक से सुप्पी […]
सुप्पी : शिवहर सांसद रमा देवी व विधायक मोती लाल प्रसाद ने रविवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 10 सड़कों का शिलान्यास किया. दोनों ने जनता को आश्वासन दिया कि प्राक्कलन के अनुसार सभी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.
सांसद से मांग
मौके पर प्रखंड के लोगों ने सांसद व विधायक से सुप्पी थाना का शीघ्र उद्घाटन कराने, ढेंग रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर को चालू कराने व सीतामढ़ी-नरकटियागंज के बीच सवारी गाड़ी का परिचालन कराने की मांग की. सांसद ने कहा कि आइजी से बात कर थाना का शीघ्र उद्घाटन कराया जायेगा. अन्य समस्याओं के निदान की दिशा में शीघ्र ठोस पहल करने की बात कही.
लूट व डकैती बढ़ी
शिलान्यास के बाद मनियारी में सांसद ने कहा कि क्षेत्र में लूट व डकैती की घटनाएं बढ़ गयी है. इसे रोक पाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है. स्कूलों में शिक्षा व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुरा हाल है. सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है. मौके पर श्याम चंद्र सिंह अमिताभ, शिवेंद्र सिंह, अमोद कुमार पिंटू, राकेश झा, विनय पटेल, महेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद व संजय जायसवाल भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement