सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा का चुनाव 18 जनवरी को होना है. इसको लेकर वार्ड पार्षद के कुल 11 वार्ड से 31 उम्मीदरवारों ने नामांकन दाखिल कराया था. वार्ड नंबर चार के एक प्रत्याशी की उम्मीदवारी दावा के बाद रद्द हो गया था.
26 व 27 दिसंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि तय थी. इस बीच दो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लिये, जिसमें वार्ड नंबर-11 से ब्रजेश कुमार व वार्ड नंबर पांच से विवेका श्रीवास्तव शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय का प्रधान लिपिक प्रेम कुमार ने बताया कि अब मैदान में कुल 28 उम्मीदवार रह गये हैं. इन उम्मीदवारों का चुनाव चिह्न एलॉट कर दिया गया है, जिसका वितरण सोमवार को किया जायेगा.