फोटो नंबर- 21 मौजूद भाई रघुनाथ व अन्य पुपरी : नगर के कर्पूरी चौक पर गुरुवार को 74 के आंदोलन में शामिल लोग, नागरिक मंच व लोहिया विचार मंच द्वारा संयुक्त रूप से ‘ मांगे घुस तो मारो घुंसा’ के तहत जन जागरण अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व समाजवादी नेता भाई रघुनाथ कर रहे थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. लोगों के दिलो-दिमाग में यह बैठ गया है कि बिना रिश्वत का किसी कार्यालय में कोई काम नहीं होगा. — हर वर्ष 900 करोड़ रुपये घूस वक्ताओं ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के लोग करीब 900 करोड़ रुपये घूस दे देते हैं. देश के 83 करोड़ लोग 20 रुपये रोजाना पर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. देश के 100 धनी लोगों के पास 27,600 करोड़ डॉलर की संपत्ति है जो देश के जेबीपी का 25 प्रतिशत है. मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, ईश्वरचंद्र मिश्र, डा ब्रजेश कुमार, शिवाचंद्र मिश्र, सूरज कुमार, चक्रधारी चमन, डा शशि रंजन, रामचंद्र मंडल, पुरूषोत्तम बुवना, रतन कुमार, रितेश कुमार, राजेंद्र मिश्र व अवधेश मुखिया समेत अन्य मौजूद थे.
हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला : मंच
फोटो नंबर- 21 मौजूद भाई रघुनाथ व अन्य पुपरी : नगर के कर्पूरी चौक पर गुरुवार को 74 के आंदोलन में शामिल लोग, नागरिक मंच व लोहिया विचार मंच द्वारा संयुक्त रूप से ‘ मांगे घुस तो मारो घुंसा’ के तहत जन जागरण अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व समाजवादी नेता भाई रघुनाथ कर रहे थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement