शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें राजस्व व राजस्व फ्रेंचाइजी के कार्यों की समीक्षा की गयी.
बैठक में डीएम ने बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट देने का निर्देश दिया. वही सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध विद्युत जलाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि फीडर वार व ग्राम वार सूची तैयार की जा रही है. वहां का कनेक्शन काट दिया जाये.
वही विद्युत उपभोक्ता का मोबाइल नंबर भी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि रेवंयू फ्रेंचाइजी अपनी कार्यशैली में सुधार लाये. कहा कि बिल वितरण, मीटर रिडिंग व रेवंयू कलेक्शन के मामले में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेेगी. वही दिसंबर माह में जिनका राजस्व कलेक्शन कम होगा उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी. मौके पर कार्यपालक अभियंता विद्युत सुरेश प्रसाद समेत अन्य कई मौजूद थे.