शिवहर : विभिन्न विभागों के सचिव व प्रधान सचिव ने जिले के विकास कार्यों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. सामान्य प्रशाखा के मुख्य सचिव ने लोक संवेदना कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भी बल दिया. — जन सुविधा की व्यवस्था रखे कार्यालयों में जन सुविधा, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, शिकायत पेटी, सुझाव पेटी की शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
2750 मामले है लंबित समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 2750 मामले लंबित पाया गया. सचिव ने इसे शीघ्र शुन्य पर पहुंचाने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में छात्रवृति, पोशाक व साइकिल योजना की राशि शीघ्र वितरण करने का निर्देश दिया गया. उक्त समीक्षा विडीयो कंफ्रेसिंग के माध्यम से की गयी.
इधर, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. मौके पर डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह, डीडीसी अशोक कुमार सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार समेत अन्य मौजूद थे.