बथनाहा : स्थानीय नर्सिंग पुस्तकालय में मंडल भाजपा की एक बैठक मंडल अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सदस्यता अभियान पर विचार-विमर्श किया गया.
मौके पर रनौली मुखिया सह मंडल भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राघव प्रसाद को प्रखंड सदस्यता प्रभारी मनोनीत किया गया. बैठक में प्रत्येक बूथ पर जा कर पार्टी का सदस्य बनाने व सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने का निर्णय लिया गया.
जिला सदस्यता प्रभारी सुरेंद्र झा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में पुन: जंगल राज कायम कराने के लिए लालू की गोद में जाकर बैठ गये. यही कारण रहा कि झारखंड में जदयू का खाता भी नहीं खुल सका. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधीर झा, रामेश्वर दास, चंद्रशेखर झा, गंगा सिंह, धीरज पाठक व मीडिया प्रभारी उमेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.