14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर चयन को अभ्यर्थियों को मिला टिप्स

सीतामढ़ीः आरएसएस सांइस कॉलेज, डुमरा के सभागार में रविवार को यूजीसी प्रायोजित कैरियर- काउंसेलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विश्वविद्यालय के एमबीए के डायरेक्टर डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह मौजूद थे. डॉ श्री सिंह ने अभ्यर्थियों को कैरियर का चुनाव करने एवं इसमें सफल होने के कई टिप्स […]

सीतामढ़ीः आरएसएस सांइस कॉलेज, डुमरा के सभागार में रविवार को यूजीसी प्रायोजित कैरियर- काउंसेलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विश्वविद्यालय के एमबीए के डायरेक्टर डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह मौजूद थे. डॉ श्री सिंह ने अभ्यर्थियों को कैरियर का चुनाव करने एवं इसमें सफल होने के कई टिप्स दिये. कहा कि हर अभ्यर्थी को अंग्रेजी व अन्य भाषाओं की जानकारी आवश्यक है. छात्र-छात्राएं कॉलेज में आकर अध्ययन करें और शिक्षकों के संपर्क में रहे. प्राचार्य डॉ रामनरेश कुमार भी कैरियर काउंसेलिंग के बारे में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किये.

मंच संचालन बीबीए सेकेंड पार्ट की छात्र सृष्टि प्रिया ने कि या. मौके पर शिक्षक प्रवीण कुमार, डॉ शशि कुमारी, डॉ डीके झा, प्रो. राजदेव प्रसाद सिंह, प्रो. डॉ आनंद किशोर, प्रो. डॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सीबीआइ के शाखा प्रबंधक विकास पूर्वे, एनजीओ रिवार्ड के निदेशक चन्द्रशेखर कुमार सिंह, प्रो.रामसागर सिंह, प्रो.रामलगन झा, प्रो.सुरेश नंदन सिंह, प्रो.श्रीनारायण सिंह, प्रो.अमिताभ पांडे, प्रो.राजीव कुमार व कॉलेज के कर्मी मौजूद थे. प्राचार्य डॉ कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें