फोटो नंबर-9 अंचल नाजिर से बात करते भाजपा नेता बोखड़ा : प्रखंड भाजपा अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. नेताओं ने अंचल का हाल देख चिंता व्यक्त की. उन्हें शिकायत मिली थी कि अंचल कार्यालय में कर्मी समय पर नहीं आते है और कई कर्मी कई दिनों पर आते हंै. निरीक्षण के दौरान नौ में मात्र एक नाजिर शिव शंकर झा मौजूद थे. श्री झा ने नदारद रहे कर्मियों की बाबत कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. कहा कि उन्हें नहीं मालूम की अन्य कर्मी कार्यालय क्यों नहीं आये हंै. शिष्टमंडल 2:30 बजे अंचल कार्यालय पहुंचा था. — डीएम से की जायेगी शिकायत शिष्टमंडल में शामिल अशोक चौधरी, मधुबाला देवी व शिव शरण ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से अंचल कार्यालय के इस हाल से डीएम व अन्य वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. बताया कि कर्मियों के नहीं आने से जनता के काम पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है. — कर्मियों से स्पष्टीकरण सीओ मनोज कुमार वर्मा ने आठ कर्मियों के नदारद रहने को गंभीरता से लिया है. बताया कि गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर वेतन भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
निरीक्षण में आठ कर्मी गायब मिले
फोटो नंबर-9 अंचल नाजिर से बात करते भाजपा नेता बोखड़ा : प्रखंड भाजपा अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. नेताओं ने अंचल का हाल देख चिंता व्यक्त की. उन्हें शिकायत मिली थी कि अंचल कार्यालय में कर्मी समय पर नहीं आते है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement