फोटो नंबर – 2 एसडीओ से मिलने जाते ग्रामीण. शिवहर. जिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में पिपराही प्रखंड के बसहिया के ग्रामीणों ने एसडीओ लालबाबू सिंह से मिल कर एक आवेदन दिया. बताया कि ग्राम पंचायत, बसहिया अंतर्गत ब्रह्म स्थान मंदिर के नाम से जमीन है, जिसका खाता नंबर-1111, खेसरा नंबर 6012 व रकवा 11 डिसमिल है. उक्त जमीन को स्व सनाउल्लाह का पुत्र मो फिरोज अवैध रूप से कब्जा करना चाहते है. जबकि एक समुदाय के लोग सदियों से यहां पूजा- अर्चना करते आ रहे हैं. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद एसडीओ के आदेश के आलोक में पिपराही सीओ द्वारा नौ दिसंबर को पैमाइश करा कर सीमांकन के लिए भूमि का चहारदीवारी दिया जा रहा था. इसी बीच मो फिरोज कुछ लोगों के साथ आकर धमकी देते हुए काम बंद करा दिया. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा 11 दिसंबर को आवेदन देकर मामले की जांच करने की गुहार लगायी गयी थी, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने एसडीओ से बताया कि तनाव की इस स्थिति में सुरक्षा की आवश्यकता है. प्रशासन को अपने स्तर से पहल कर न्याय दिलाने का शीघ्र प्रयास करना चाहिए. आवेदन देने वालों में रामचंद्र ठाकुर, ब्रह्मदेव पासवान, महेंद्र पासवान, पारस पासवान, बिकाऊ पासवान, नंदलाल साह, राम स्वरूप बैठा, लक्ष्मण बैठा व सुरेंद्र बैठा समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ब्रह्म स्थान की चहारदीवारी रोकने से तनाव
फोटो नंबर – 2 एसडीओ से मिलने जाते ग्रामीण. शिवहर. जिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में पिपराही प्रखंड के बसहिया के ग्रामीणों ने एसडीओ लालबाबू सिंह से मिल कर एक आवेदन दिया. बताया कि ग्राम पंचायत, बसहिया अंतर्गत ब्रह्म स्थान मंदिर के नाम से जमीन है, जिसका खाता नंबर-1111, खेसरा नंबर 6012 व रकवा 11 डिसमिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement