14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिपिछड़ा को गोलबंद होने की जरुरत

फोटो नंबर- 17 विचार व्यक्त करते विधायक, 18 मौजूद भाजपा कार्यकर्ता — भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग का सम्मेलन सोनबरसा . स्थानीय नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय के सभागार में भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग का सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया देवल साह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामनरेश यादव मौजूद थे. — अतिपिछड़ा का […]

फोटो नंबर- 17 विचार व्यक्त करते विधायक, 18 मौजूद भाजपा कार्यकर्ता — भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग का सम्मेलन सोनबरसा . स्थानीय नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय के सभागार में भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग का सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया देवल साह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामनरेश यादव मौजूद थे. — अतिपिछड़ा का भाजपा में सम्मान विधायक श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग को गोलबंद होने की जरूरत है. ऐसा हुआ तो इस वर्ग का कोई पीएम या सीएम भी बन सकता है. कहा, प्रखंड की 20 पैक्सों में से मात्र एक बगहा पैक्स का अध्यक्ष एक अतिपिछड़ा बन पाया. वोट के दौरान अतिपिछड़ा की बात की जाती है, पर जब कुरसी की बात आती है तो उसे भुला दिया जाता है. अतिपिछड़ा का भाजपा में सम्मान है. श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से आगामी विस चुनाव में एकजुटता का परिचय देने की अपील की. — जागरूक होने की जरूरत भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष सुरेश राउत ने कहा कि जब सीता की विदाई हुई तो कहार का काम अतिपिछड़ा ने ही किया था. भगवान राम जब जंगल जाने लगे तो अतिपिछड़ा वर्ग के ही केवट ने अपने नाव से उन्हें नदी पार कराया था. शादी-विवाह, पूजा-पाठ व सुख-श्राद्ध में अतिपिछड़ा वर्ग के माली, हजाम व कुम्हार की खोज होती है. वहीं वक्त आने पर इस वर्ग को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. इस समाज के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, तभी अधिकार व सम्मान मिल पायेगा. — ये सम्मेलन में हुए शामिल सम्मेलन में सरपंच जितेंद्र मंडल, मुखिया बैद्यनाथ साह, सेवानिवृत्त शिक्षक अनूठा लाल दास, सूरज ठाकुर, छोटन कुमार, मनोज सहनी, देवेंद्र दास, नागेंद्र ठाकुर, लालबाबू दास व कैलाश सहनी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें