13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या की आशंका, प्राथमिकी

— दोनों पक्ष मौना गांव के हीं — विवाहिता के ससुर धराये रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मौना गांव निवासी अब्दुल बारिक ने अपनी विवाहिता पुत्री जेबा खातून की हत्या की बाबत उसके ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में मोमीना खातून, मो मोनाजीर, मो जलाल, मो हेजला उर्फ कुइसा, मो नुमान, […]

— दोनों पक्ष मौना गांव के हीं — विवाहिता के ससुर धराये रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मौना गांव निवासी अब्दुल बारिक ने अपनी विवाहिता पुत्री जेबा खातून की हत्या की बाबत उसके ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में मोमीना खातून, मो मोनाजीर, मो जलाल, मो हेजला उर्फ कुइसा, मो नुमान, मो मोजाहिद व सफीना खातून को आरोपित किया गया है. सभी आरोपित मौना गांव के हैं. इस बीच थानाध्यक्ष गोरख राम ने जेबा के ससुर मो मोनाजिर को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. — गायब की मिली सूचना प्राथमिकी में अब्दुल बारिक ने कहा है कि पांच दिसंबर को मोबाइल के माध्यम से उसे सूचना मिली कि उसकी पुत्री चार दिसंबर से घर से गायब है. अब्दुल अपने परिवार के सदस्यों के साथ औराई जलसा देखने गया था. इसी बीच उसकी पुत्र वधु ने मोबाइल पर उसे यह जानकारी दी कि चार दिसंबर की रात करीब आठ बजे उसके नाती व नतिनी रोते हुए घर पहुंचे. दोनों ने उसके पुत्र वधु को बताया था कि मां घर पर नहीं है. अब्दुल ने कहा है कि उसकी पुत्री जेबा खातून को तीन पुत्री व एक पुत्र है. उसने दावा किया है कि आरोपितों ने मिल कर उसकी पुत्री की हत्या कर शव को कहीं फेंक दिया है. पूर्व में भी उसकी पुत्री के साथ मोमीना खातून ने मारपीट की थी और दो माह पूर्व उसके बदन पर केरोसिन तेल उड़ेल दिया था. शोर-गुल सुन कर ग्रामीण जमा हुए और बीच-बचाव करने पर उसकी पुत्री की जान बच पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें