10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद में गड़बड़ी की होगी जांच

— एडीएम को सौंपी गयी जांच की जिम्मेवारी — नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ने की थी सरकार से शिकायत सीतामढ़ी . नगर परिषद में विभिन्न योजनाओं व मदों में सरकारी राजस्व की कथित लूट की जांच शीघ्र शुरू होगी. डीएम डा प्रतिमा ने उक्त जांच एडीएम देव नारायण मंडल को सौंपी है. नप के […]

— एडीएम को सौंपी गयी जांच की जिम्मेवारी — नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ने की थी सरकार से शिकायत सीतामढ़ी . नगर परिषद में विभिन्न योजनाओं व मदों में सरकारी राजस्व की कथित लूट की जांच शीघ्र शुरू होगी. डीएम डा प्रतिमा ने उक्त जांच एडीएम देव नारायण मंडल को सौंपी है. नप के पूर्व उपाध्यक्ष युगल किशोर प्रसाद ने 26 अगस्त 2014 को मुख्यमंत्री को आवेदन भेज नगर परिषद में की जा रही सरकारी राशि की लूट की शिकायत की थी. नगर विकास विभाग ने डीएम को आरोपों की जांच करा कार्रवाई करने व कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है. माना जा रहा है कि अब शीघ्र जांच शुरू होगी. श्री प्रसाद के आरोपों को सच पाया गया तो नप के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य की मुश्किलेंं बढ़ जायेगी. — पूर्व उपाध्यक्ष का आरोप पूर्व उपाध्यक्ष ने बस पड़ाव का डांट दो वर्ष से न करा कर सरकारी राशि की लूट का आरोप लगाया है. इसी तरह गुदरी बाजार से आठ दुकानदारों से किराया व बंदोबस्ती के नाम पर 13 लाख की अवैध वसूली कर बंदरबांट कर लेने, सोलर लाइट के क्रय में कमीशन प्राप्त करने, चलंत शौचालय की खरीद में कमीशन हासिल करने समेत कई आरोप लगाये है. नप क्षेत्र में चापाकल लगाने में मोटी रकम कमाने का आरोप लगाया है. कहा है कि प्लास्टिक का पाइप लगा कर लाखों का भुगतान किया गया है. छट घाट की सफाई व बिहार दिवस पर कथित कार्यक्रम में लाखों रुपये के बंदरबांट का आरोप लगाया है. श्री प्रसाद की माने तो सेवा निवृत होने के बावजूद बगैर विज्ञापन व विभागीय अनुमति के प्रधान सहायक सह लेखापाल पद पर बने हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें