सीतामढ़ी . विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के तत्वावधान में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन डा आलोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान क्लब के सचिव डा राजेश कुमार सुमन, शिशु रोग विशेषज्ञ डा एसके वर्मा, दंत चिकित्सक डा अविनाश कुमार, हेल्थ असिस्टेंट हैदर ने रक्त दान कर शिविर का शुभारंभ किया. — आयरन की मात्रा संतुलित दर्जनों बार रक्त दान कर चुके क्लब के सचिव डा सुमन ने बताया कि नियमित अंतराल पर रक्त दान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, रक्त दाता में हृदय आघात का खतरा नहीं रहता है, कोलेस्ट्रॉल को कम करता है व रक्तचाप को नियंत्रित करता है. वहीं क्लब अध्यक्ष ने कहा कि रक्त दान से जरूरतमदों की जिंदगी बचाया जा सकता है. डा एसके वर्मा ने कहा कि 18 से 60 वर्ष के वैसे हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. जिसका वजन 50 किलो से अधिक हो वैसे हर स्वस्थ्य व्यक्ति को तीन माह के अंतराल पर एक यूनिट ब्लड देना चाहिए. मौके पर डा प्रो राजकुमार गुप्ता, डा विजय सर्राफ, संजीव कुमार सिंह, मनीष कुमार, अमित प्रकाश व एसबी सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एड्स दिवस पर रक्तदान शिविर
सीतामढ़ी . विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के तत्वावधान में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन डा आलोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान क्लब के सचिव डा राजेश कुमार सुमन, शिशु रोग विशेषज्ञ डा एसके वर्मा, दंत चिकित्सक डा अविनाश कुमार, हेल्थ असिस्टेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement