फोटो नंबर-5, संबोधित करते छात्र नेता सीतामढ़ी : अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे ऑल इंडिया स्टूडेंटस फेडरेशन का अनशन अधिकारियों का आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हो गया. अनशन के बाद संवाददाता सम्मेलन में संगठन के राज्य परिषद सदस्य सुशील उमाराज ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), बीडीओ, थानाध्यक्ष व पीएचसी प्रभारी द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद अनशन समाप्त किया गया है. जिला सचिव मो गयासुद्दीन ने कहा कि अधिकारियों के आश्वासन पर अनशन समाप्त हुआ है, लेकिन वे केवल आश्वासन के भरोसा पर रहने वाले नहीं है. मांग पूरी नहीं होने पर पुन: आंदोलन किया जायेगा. एआइएसएफ का अपना इतिहास रहा है. इस अवसर पर अंशु कुमार, मो नाज, सुमन कुमार, मो अजमल, सोनू कुमार व राहुल झा समेत कई छात्र नेता मौजूद थे. क्या है मांग जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना, तकनीकी चिकित्सा व कृषि महाविद्यालय की स्थापना, विद्यालय व महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने, महाविद्यालय में नियमित वर्ग संचालन, केंद्रीय बजट का 10 व राज्य बजट का 30 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने, सामान स्कूल प्रणाली लागू करने समेत अरू मांग शामिल है.
BREAKING NEWS
आश्वासन के बाद एआइएसएफ का अनशन समाप्त
फोटो नंबर-5, संबोधित करते छात्र नेता सीतामढ़ी : अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे ऑल इंडिया स्टूडेंटस फेडरेशन का अनशन अधिकारियों का आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हो गया. अनशन के बाद संवाददाता सम्मेलन में संगठन के राज्य परिषद सदस्य सुशील उमाराज ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), बीडीओ, थानाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement